संसार

दुनिया भर में कोविड-19 के मामले हुए 1.2 करोड़ के पार

कौमी मार्ग ब्यूरो | July 09, 2020 09:58 AM



वाशिंगटन, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1.2 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, वहीं इससे होने वाली मौतें 548, 000 से अधिक हो गई हैं।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि गुरुवार की सुबह तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 12, 009, 301 थी, जबकि घातक वायरस से हुई मौतों की संख्या 548, 822 हो गई है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका 3, 053, 328 मामलों और 132, 277 मौतों के साथ दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है।

वहीं दूसरे स्थान पर ब्राजील है, जहां संक्रमण के मामले 1, 713, 160 और इससे हुई मौतों की संख्या 67, 964 हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (742, 417) स्थान पर है, और उसके बाद रूस (699, 749), पेरू (312, 911), चिली (303, 083), ब्रिटेन (288, 511), मेक्सिको (275, 003), स्पेन (252, 513), ईरान (248, 379), इटली (242, 149), पाकिस्तान (237, 489), दक्षिण अफ्रीका (224, 665), सऊदी अरब (220, 144), तुर्की (208, 938), फ्रांस (206, 072), जर्मनी (198, 699), बांग्लादेश (172, 134), कोलम्बिया (124, 494), कनाडा (108, 334) और कतर (101, 553) का स्थान है।

वहीं 10, 000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (44, 602), इटली (34, 914), मेक्सिको (32, 796), फ्रांस (29, 936), स्पेन (28, 396), भारत (20, 642), ईरान (11, 731), पेरू (11, 133) और रूस (10, 650) हैं।

 

Have something to say? Post your comment

 

संसार

चीन ने पाक को अफगानिस्तान से लगी 5 प्रमुख सीमाएं खोलने को कहा

अफगान में प्रताड़ित हिंदुओं, सिखों को भारत और अमेरिका से मिला समर्थन

बिजली नदारद रहने से पूरा श्रीलंका अंधेरे में डूबा

दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 2.07 करोड़ के पार

दुनियाभर में कोविड-19 के मामले हुए 1.92 करोड़ के करीब

तालिबान ईद पर अफगान सरकार के सभी कैदियों को रिहा करेगा

चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध से चिंतित शी सरकार

बिडेन ने धार्मिक संदर्भ में कश्मीर का मुद्दा उछाला

बीजिंग ने शुल्क मुक्त का तोहफा देकर ढाका को रिझाया, बांग्लादेशी कर रहे चीन का विरोध

कोरोना मामलों की वैश्विक संख्या 76 लाख से अधिक हुई : जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी