संसार

कोविड-19 वैक्सीन प्रोजेक्ट के लिए अमेरिका भारत के साथ काम कर रहा : ट्रंप

May 16, 2020 10:53 AM



न्यूयार्क,   अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 के वैक्सीन (टीके) के विकास के लिए 'आपरेशन रैप स्पीड' लांच करते हुए कहा कि इसके लिए अमेरिका भारत के साथ काम कर रहा है और इसका विकास इस साल के अंत तक कर लिया जाएगा।

वाइट हाउस में प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "हम भारत के साथ करीबी से काम कर रहे हैं।"

उन्होंने वैक्सीन के विकास में भारतीय अमेरिकी के काम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय लोग रहते हैं और उनमें से कई लोग वैक्सीन के विकास में जुटे हुए हैं। इनमें से कई बड़े वैज्ञानिक और शोधकर्ता हैं।

ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन में अपने फरवरी में भारत दौरे को याद किया।

इससे पहले उन्होंने कहा कि अमेरिका अगर वैक्सीन या थेरेपी का विकास करता है तो वह भारत और अन्य देशों के लिए सुलभ होगा।

Have something to say? Post your comment