धर्म

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सैंट्रल पोस्टल लेडिज़ आर्गेनाइज़ेशन को 2000 लोगों का लंगर प्रदान किया

May 21, 2020 05:29 PM



नई दिल्ली- दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नोएडा एक्सप्रैसवे पर पैदल जा रहे अप्रवासी मजदूरों को ताजा पौष्टिक खाना प्रदान करने के लिए सैंट्रल पोस्टल लेडीज़ आर्गेनाइज़ेशन को प्रतिदिन दो हज़ार लोगों का लंगर खाना प्रदान कर रही है । भारत सरकार के संचार मंत्रालय के अन्तर्गत कार्यरत डाक विभाग की महिला अधिकारी और कर्मचारी तथा डाक विभाग में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों की पत्नियों के राष्ट्रव्यापी संगठन के साथ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने संयुक्त प्रयास के अन्तर्गत अपने घर वापिस जा रहे मजदूरों को मोदीनगर, मुरादानगर, हिंडन तथा गाज़ियाबाद क्षेत्रों में पिछले दस दिनों से लगातार खाना प्रदान किया जा रहा है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि इस सम्बन्ध में उन्हें औपचारिक अनुरोध श्रीमति स्मृतिशरण उपमहानिदेशक डाक व सचिव सैंट्रल पोस्टल लेडीज़ आर्गेनाइज़ेशन
की तरफ से 13 मई को प्राप्त हुआ था उनके अनुरोध पर गुरुद्वारा बंगला साहिब से प्रतिदिन 2000 लोगांे का लंगर तथा लंगर को ले जाने के लिए बड़े साइज़ के बर्तन भी प्रदान किये जा रहे हैं तांकि रास्ते में राशन की बर्बादी ना हो तथा लंगर बांटने में सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि सैंट्रल पोस्टल लेडीज़ आर्गेनाइज़ेशन द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस तथा प्रशासन के सहयोग से अप्रवासी मजदूरों में यह खाना पिछले दस दिनों से लगातार बांटा जा रहा है। मजदूरों की उपलब्धता के बारे में उत्तर प्रदेश पुलिस सैंट्रल पोस्टल लेडीज़ आर्गेनाइज़ेशन
संगठन को जानकारी प्रदान करती है तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की जानकारी और सहयोग से यह संगठन सम्बन्धित क्षेत्रों में जा कर मजदूर वर्ग में खाना बांटता है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के महासचिव हरमीत सिंह कालका ने बताया कि सैंट्रल पोस्टल लेडीज़ आर्गेनाइज़ेशन के अन्तर्गत प्रदान किये जा रहे लंगर में पिछले दो दिनों में लंगर लाभार्थियों की संख्या बढ़कर चार हज़ार हो गई है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा समिति इस पुण्य कार्य के संचालन व कार्यन्वन में सैंट्रल पोस्टल लेडीज़ आर्गेनाइज़ेशन को पूरा सहयोग देगी तथा जरूरत पड़ने पर सेवादार सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान करेगी।

Have something to say? Post your comment

 

धर्म

साईं बाबा के 26वें स्वरूप स्थापना दिवस पर भक्तों ने कराया बाबा को मंगल स्नान

अयोध्या में मस्जिद के लिए जमीन पर मिला कब्जा

भक्तों के लिए 4 महीने बाद खुला माता वैष्णो देवी मंदिर

दिल्ली की जामा मस्जिद 4 जुलाई से सुबह 9 से रात 10 बजे तक खुली रहेगी

सिंगापुर की मस्जिदों 26 जून से फिर शुरू होगी जुमे की नमाज

मक्का की मस्जिदें रविवार को फिर से खुलेंगी

अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड बोलीं- श्रीकृष्ण की शिक्षाएं जीवन का आधार

सऊदी अरब ने फिर से खोलीं 90 हजार मस्जिदें, मक्का अब भी बंद

कल्बे जव्वाद की अपील : ईद में घर से अदा करें नमाज

दिल्ली के डाॅक्टरों ने सिख समाज के योगदान के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेका