धर्म

भक्तों के लिए 4 महीने बाद खुला माता वैष्णो देवी मंदिर

कौमी मार्ग ब्यूरो | August 16, 2020 05:31 PM



जम्मू, माता वैष्णो देवी मंदिर को चार महीने बाद रविवार को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारी ने कहा, "आज से हर दिन सिर्फ दो हजार तीर्थयात्रियों को तीर्थ यात्रा पर जाने की अनुमति होगी।"

उन्होंने आगे कहा, "इनमें से जम्मू एवं कश्मीर के बाहर से 100 और 1900 स्थानीय भक्तों को अनुमति दी जाएगी। सभी बाहरी लोगों को कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा, तभी उन्हें तीर्थ यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।"

अधिकारी ने कहा, "माता के मंदिर के रास्ते पर कई स्थानों पर थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं। किसी भी हेल्पर या टट्टू को भक्तों के साथ जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें कटरा बेस कैंप से पूरे रास्ते चलकर जाना होगा।"

कोविड-19 महामारी के कारण जम्मू एवं कश्मीर के धार्मिक स्थल को बंद कर दिया गया था। इसे देखते हुए माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा को चार महीने पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया था।

यह मंदिर जम्मू डिविजन के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित सबसे अधिक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।

महामारी से पहले हर साल 2.40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते रहे हैं।

 

Have something to say? Post your comment

 

धर्म

साईं बाबा के 26वें स्वरूप स्थापना दिवस पर भक्तों ने कराया बाबा को मंगल स्नान

अयोध्या में मस्जिद के लिए जमीन पर मिला कब्जा

दिल्ली की जामा मस्जिद 4 जुलाई से सुबह 9 से रात 10 बजे तक खुली रहेगी

सिंगापुर की मस्जिदों 26 जून से फिर शुरू होगी जुमे की नमाज

मक्का की मस्जिदें रविवार को फिर से खुलेंगी

अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड बोलीं- श्रीकृष्ण की शिक्षाएं जीवन का आधार

सऊदी अरब ने फिर से खोलीं 90 हजार मस्जिदें, मक्का अब भी बंद

कल्बे जव्वाद की अपील : ईद में घर से अदा करें नमाज

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सैंट्रल पोस्टल लेडिज़ आर्गेनाइज़ेशन को 2000 लोगों का लंगर प्रदान किया

दिल्ली के डाॅक्टरों ने सिख समाज के योगदान के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेका